CAN vs OMA 2nd T20I Tri-Series 2024 Scorecard: टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में कनाडा ने ओमान को दिया 107 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

कनाडा क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, ओमान की गेंदबाजों ने अपने निर्णय को सही साबित करते हुए कनाडा के बल्लेबाजों को संघर्षरत रखा. कनाडा की शुरुआत बेहद खराब रही. जिसके वजह से ओमान को मात्र 107 रन का छोटा टारगेट मिला है.

Canada (Photo: @canadiancricket)

Canada National Cricket Team vs Oman National Cricket Team Match  Scorecard: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (CAN) बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (OMA) T20I ट्राई-सीरीज़ 2024 के तीसरा मुकाबला 30 सितम्बर(सोमवार) को किंग सिटी(King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड(Maple Leaf North-West Ground) में खेला जा रहा है. कनाडा क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, ओमान की गेंदबाजों ने अपने निर्णय को सही साबित करते हुए कनाडा के बल्लेबाजों को संघर्षरत रखा. कनाडा की शुरुआत बेहद खराब रही. जिसके वजह से ओमान को मात्र 107 रन का छोटा टारगेट मिला है. यह भी पढ़ें: टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच ओमान ने जीता टॉस, कनाडा को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

नवनीत धालीवाल पहले ओवर में ही बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसके बाद दिलप्रीत बजवा भी महज 3 गेंदों में ही रन आउट हो गए. कनाडा की स्थिति 2 विकेट पर 0 रन थी, जो कि एक बड़ा झटका था. कनाडा के कप्तान निकलस किर्टन ने एक ठोस पारी खेलते हुए 18 रन बनाए. उनके अलावा, श्रेयस मोवा ने 14 रन, हर्ष ठाकेर ने 14 रन और साद बिन जफर ने 15 रन बनाकर टीम के कुल स्कोर को कुछ हद तक आगे बढ़ाने में मदद की.

गेंदबाजों के सामने कैनेडा की बल्लेबाजी एक बार फिर विफल रही और पूरे 19.5 ओवर में उन्होंने केवल 106 रन बनाए. ओमान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. शकील अहमद ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कलीमुल्ला ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. फैयाज बट और अकीब इलियास ने भी क्रमशः 2 और 2 विकेट लेकर कनाडा की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया. ओमान को जीत के लिए मात्र 106 रन के मामूली स्कोर का पीछा करना हैं.

Share Now

\