India To Host Champions Trophy 2025: अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल से किया इनकार, तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की फ़िराक में भारत; रिपोर्ट
क्या इस विवाद का समाधान होगा? यह कहना मुश्किल है. क्या ICC पाकिस्तान को मनाने में सफल होगा, या टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा? या फिर दोनों देशों के बीच यह तनाव क्रिकेट की दुनिया को एक बड़े नुकसान की ओर ले जाएगा?
ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट का मैदान एक बार फिर राजनीति के दांव-पेंच का अखाड़ा बन गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में 29 साल बाद आयोजित किया जाना था, अब विवादों के घेरे में है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया है. दुबई में अपने मैच आयोजित करने की मांग की है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मांग को पूरी तरह खारिज करते हुए टूर्नामेंट अपने देश में ही आयोजित करने पर अड़ा हुआ है. PCB ने साफ कर दिया है कि यदि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आता, तो वे न केवल टूर्नामेंट से हट जाएंगे बल्कि भारत के खिलाफ किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे. इस धमकी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बाकी क्रिकेट बोर्ड्स के सामने एक मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर संकट बरक़रार, PCB ने ICC से भारत के पाकिस्तान नहीं जानें की फैसले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग
हाल ही में खबरें थीं कि दक्षिण अफ्रीका इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर सकता है. लेकिन "स्पोर्ट्स तक" की एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां चल रही SA 20 लीग के कारण यह विकल्प लगभग खारिज कर दिया गया है. टूर्नामेंट के पहले ही समाप्त हो रही इस लीग से पिचें थकी हुई होंगी, जो एक बड़े टूर्नामेंट के लिए आदर्श नहीं हैं.
क्या भारत बनेगा मेजबान?
अब भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने का विस्तृत दस्तावेज सौंपा है. यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो यह संभावना बढ़ जाती है कि भारत इसे अपने देश में आयोजित कर सकता है.
भारत-पाक तनाव का इतिहास
गौरतलब है कि भारत ने 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे. 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला ICC टूर्नामेंट था, जो 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वहां खेला जाना था.
क्रिकेट में राजनीति का खेल
यह विवाद सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच जटिल राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतिबिंब है. जहां एक ओर PCB इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल मान रहा है, वहीं BCCI सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. क्या इस विवाद का समाधान होगा? यह कहना मुश्किल है. क्या ICC पाकिस्तान को मनाने में सफल होगा, या टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा? या फिर दोनों देशों के बीच यह तनाव क्रिकेट की दुनिया को एक बड़े नुकसान की ओर ले जाएगा?