ICC WTC Final Day 3: साउथम्प्टन में Virat Kohli ने किया भांगड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. किवी टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन 37 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद हैं.

विराट कोहली भांगड़ा करते हुए (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. किवी टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 37 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बिना खाता खोले नाबाद हैं.

मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को स्लिप में पंजाबी भांगड़ा (Bhangra) डांस करते हुए देखा गया. कोहली ही नहीं मैदान में भारतीय दर्शकों को भी ढोल नगाड़ों के साथ टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया. कोहली के मैदान में डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, Devon Conway ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

बात करें डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो वह टीम इंडिया के लिए पहली पारी में दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. उन्होंने नंबर चार पर सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. कोहली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 132 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया.

कोहली ने पूरे किये 7500 टेस्ट रन:

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलते हुए विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही वो ऐसा कारनामा करने वाले छठें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान Virat Kohli को शतक लगाए हुआ लंबा अर्सा, यहां पढ़ें कब उनके बल्ले से निकला था आखिरी शतक

कोहली ने ये आंकड़ा महज 154 पारियों में पार किया है. वहीं टेस्ट में गावस्कर ने भी 154 पारियों में 7,500 रनों का आंकड़ा छुआ था. इसके अलावा कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 42वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 7,500 रनों का आंकड़ा छुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\