भारतीय कप्तान Virat Kohli को शतक लगाए हुआ लंबा अर्सा, यहां पढ़ें कब उनके बल्ले से निकला था आखिरी शतक
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 20 जून: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट के मैदान में शतक लगाए एक लंबा अर्सा बीत चूका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में वह अच्छे टच में नजर आ रहे थे. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए एक उम्मीद जगी थी कि वह अपने शतक के लंबे सूखे को समाप्त कर आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक पूरा करेंगे, लेकिन ऐसा न हो सका. कोहली को उनके 44 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर 26 वर्षीय किवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने पगबाधा (Leg before wicket) कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने अपनी इस छोटी मगर महत्वपूर्ण के दौरान 132 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका जड़ा.

बता दें कि कोहली के बल्ले से उनका आखिरी शतक साल 2017 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ कोलकाता (Kolkata) में निकला था. इसके बाद से वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अबतक 45 पारियां खेल चूके हैं, लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: डेवन कॉन्वे और टॉम लाथम के सामने जूझ रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज, विकेट की सख्त जरूरत

कोहली ने पूरे किये 7500 टेस्ट रन:

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलते हुए विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही वो ऐसा कारनामा करने वाले छठें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

कोहली ने ये आंकड़ा महज 154 पारियों में पार किया है. वहीं टेस्ट में गावस्कर ने भी 154 पारियों में 7,500 रनों का आंकड़ा छुआ था. इसके अलावा कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 42वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 7,500 रनों का आंकड़ा छुआ है.