लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. किवी टीम ने खेल समाप्त होने तक पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 37 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बिना खाता खोले नाबाद हैं.
भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) सफल गेंदबाज रहे. अश्विन ने जहां किवी उपकप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) (30) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं शर्मा ने डेवन कॉन्वे (Devon Conway) (54) को आउट किया. बता दें कि डेवन कॉन्वे ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान Virat Kohli को शतक लगाए हुआ लंबा अर्सा, यहां पढ़ें कब उनके बल्ले से निकला था आखिरी शतक
इससे पहले आज भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 49 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि वह अपने 24वें अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए. रहाणे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 117 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
New Zealand lose their openers in the final session as they go to stumps on 101/2, trailing India by 116 runs.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/384ZivHQu3 pic.twitter.com/QUv88e6OXB
— ICC (@ICC) June 20, 2021
अजिंक्य रहाणे के अलावा भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा ने 68 गेंद में छह चौके की मदद से 34, शुभमन गिल ने 64 गेंद में तीन चौके की मदद से 28, चेतेश्वर पुजारा ने 54 गेंद में दो चौके की मदद से आठ, कप्तान विराट कोहली ने 132 गेंद में एक चौका की मदद से 44, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 22 गेंद में एक चौका की मदद से चार, रविंद्र जड़ेजा ने 53 गेंद में दो चौके की मदद से 15, रविचंद्रन अश्विन ने 27 गेंद में तीन चौके की मदद से 22, इशांत शर्मा ने 16 गेंद में चार, जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद में शून्य और मोहम्मद शमी ने एक गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद चार रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट में Virat Kohli का नया धमाका, Sachin Tendulkar के बाद यह कारनामा करने वाले बनें दूसरे खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 22 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. जैमिसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया.
काइल जैमिसन के अलावा किवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया.