ICC WTC Final: कप्तान विराट कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग के इस Record को तोड़ने का बेहतरीन मौका

बता दें कि अगर विराट कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक मारते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों ही के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41-41 शतक दर्ज हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: PYI)

मुंबई: 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) आमने-सामने होंगे. साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया को अपने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी पारी की उम्मीद होगी और सबकी निगाहें उनपर टिकी होंगी. अगर इस मैच में विराट कोहली शतक मारते हैं तो वो एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कि अगर विराट कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक मारते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों ही के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41-41 शतक दर्ज हैं.

विराट कोहली ने अबतक कुल 200 मैचों में भारत की कप्तानी की है. कोहली ने 62.33 की औसत से 12343 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी तरफ, रिकी पोंटिंग ने 324 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी. पोंटिंग ने 45.54 की औसत से 15440 रन बनाए थे. बतौर कप्तान पोंटिंग के नाम 41 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज हैं.

विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए थे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 51 और वनडे अंतरराष्ट्रीय में 49 शतक जड़े थे.

विराट कोहली ने भारत के लिए 800 से अधिक रन बनाने खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 14 मैचों की 22 पारियों में 43.85 के औसत से 877 रन बनाए. उन्होंने दो शतक और 5 अर्धसतक जड़े. कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रहा.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\