ICC WTC Final 2021: रविचंद्रन अश्विन, टिम साउथी, इशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के पास दिग्गजों को पछाड़ने का मौका, यहां पढ़ें सब एक नजर में

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन स्थित रोज बाउल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

रविचंद्रन अश्विन, टिम साउदी, इशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. टीम का स्कोर 23.3 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 63 रन है. टीम के लिए कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा मैदान में डटे हुए हैं.

फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक गेंदबाज शामिल किए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में जहां टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वेगनर और काइल जैमिसन जैसे शानदार गेंदबाज हैं. वहीं भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. फाइनल मैच में दोनों टीमों के कई गेंदबाजों के पास टेस्ट क्रिकेट में दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है, जो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़कर टीम इंडिया के लिए बनें खास

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर फाइनल मैच में नौ विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) और भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ देंगे. टेस्ट क्रिकेट में अकरम ने 414 और हरभजन सिंह ने 417 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन के नाम फिलहाल 409 विकेट दर्ज है.

टिम साउदी (Tim Southee):

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी फाइनल मुकाबले में पांच विकेट लेते ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (309), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (310), पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (311) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (313) को पीछे छोड़ देंगे. साउदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 309 विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है टीम इंडिया, देखें प्लेइंग एलेवेन

इशांत शर्मा (Ishant Sharma):

भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फाइनल मुकाबले में पांच विकेट लेते ही पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी फ्रेड ट्रूमैन को पीछे छोड़ देंगे. ट्रूमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 307 विकेट चटकाए हैं. वहीं शर्मा के नाम फिलहाल 303 विकेट दर्ज है.

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फाइनल मुकाबले में अगर छह विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रेग मैकडरमोट (291) और पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर जाक कालिस (292) को पीछे छोड़ देंगे. बोल्ट के नाम मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में 287 विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: इन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर रही न्यूजीलैंड की टीम, देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और किवी तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जड़ेजा पांच विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल (221) और पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर (224) को पीछे छोड़ देंगे. वहीं वेगनर चार विकेट लेते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रे लिंडवॉल (228) और पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी डैरेन गॉफ (229) को पीछे छोड़ देंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG, 2nd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\