ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, इन दिग्गजों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, " मिशेल (सेंटनर) और डेरिल (मिशेल) को लेकर कुछ कठिन फैसले हुए हैं, जो वर्तमान में हमारे पास टेस्ट टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा के हकदार हैं.हमने एजबेस्टन (जहां उन्होंने चार विकेट लिए) में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर एजाज के साथ गए और हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल (हैम्पशायर बाउल) में एक फैक्टर हो सकते हैं."

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Photo Credits: Facebook)

साउथम्पटन: अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) और बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Aijaz Patel) के अलावा चोटिल खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) और बीजे वाटलिंग (BJ Watling) को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा, इंग्लैंड (England) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में कीवी टीम का हिस्सा रहे डग ब्रेसवैल (Doug Bracewell), जैकब डफी (Jacob Duffy), डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell), रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) को टीम से बाहर कर दिया गया है. ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए कौन करेगा पारी का आगाज? KL Rahul के इस शानदार छक्के के बाद बढ़ा कंपटीशन, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, " मिशेल (सेंटनर) और डेरिल (मिशेल) को लेकर कुछ कठिन फैसले हुए हैं, जो वर्तमान में हमारे पास टेस्ट टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा के हकदार हैं.हमने एजबेस्टन (जहां उन्होंने चार विकेट लिए) में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर एजाज के साथ गए और हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल (हैम्पशायर बाउल) में एक फैक्टर हो सकते हैं."

कप्तान विलियमसन अपनी बाईं कोहनी में चोट के कारण एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज वाटलिंग पीठ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे.

स्टीड ने कहा, " केन (विलियमसन) और बीजे (वाटलिंग) को निश्चित रूप से इस सप्ताह आराम करने और रिहेबिलिटेशन से फायदा हुआ है हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट और फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे."

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम :

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग.

Share Now

\