लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका. फिलहाल दोनों टीमें बारिश के रुकने का इंतजार कर रही हैं. टीम इंडिया ने डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी. फाइनल मुकाबले में कप्तान विराट कोहली दो अनुभवी स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहे हैं. विकेटकीपर की भूमिका में 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. क्रिकेट प्रेमी काफी जानने को उत्सुक हैं कि विपक्षी टीम अपने किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. क्रिकेट फैंस के इसी उत्सुकता के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टेड (Gary Stead) ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वह अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान पिच को देखकर ही करेंगे.
यह भी पढ़ें- India vs New Zealand WTC Final 2021 Live Streaming: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
किवी कोच का कहना है कि वह पिच के अनुसार अपने खिलाड़ियों का चयन करेंगे. पिच अगर ग्रीन हुई तो वह अपने तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में आएंगे, वहीं अगर पिच ब्राउन रही तो वह स्पिनर्स और स्लोअर बॉलर्स पर ध्यान देंगे.
उनका कहना है कि वह पिछले तीन दिनों से पिच पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. पिच के उपर से घास हटाई गई थी लेकिन यह तीन दिनों में फिर से ग्रीन हो गई है. उनके अनुसार फिलहाल रोज बाउल की मैदान गेंदबाजों की मददगार नजर आ रही है. इस पिच पर अगर उनकी टीम टॉस जीतती है तो वह गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.