ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुछ अहम रिकॉर्ड्स, जिन्हे तोड़ पाना होगा लगभग नामुमकिन
एमएस धोनी (Image Credits - Twitter/@RCBTweets)

मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था. इसके बाद साल 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराया और साल 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मात दी थीं.

वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन का यह 13वां सीजन होगा. वर्ल्ड कप में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाती हुई नजर आएंगी. गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से वर्ल्ड कप का आगाज होगा. खिताब जीतने के अन्य प्रबल दावेदारों में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी शामिल हैं.

वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक

वनडे वर्ल्ड कप 2015 के दौरान श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने लगातार 4 मैचों में शतक जड़ें थे. कुमार संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105 रन, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 रन, 1ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाए थे. कुमार संगाकारा के अलावा किसी दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने अब तक वनडे क्रिकेट में लगातार 4 शतक नहीं लगाए हैं. भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2019 में लगातार 3 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे.

वर्ल्ड कप में 1 ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड

बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2007 में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बंज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कुछ महीनों बाद ही पहले टी20 वर्ल्ड कप के सीजन में इस रिकॉर्ड को दोहराया था. वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक कोई भी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

लगातार गेंदों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वनडे वर्ल्ड कप 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं.  उस डबल हैट्रिक में शॉन पोलक, आंद्रे हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एंटिनी लसिथ मलिंगा के शिकार बने थे. हालांकि, दुर्भाग्य से लसिथ मलिंगा के दमदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका वह मुकाबला 1 विकेट से हार गया था.

वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 2 दोहरे शतक लगे हैं. यह दोनों ही दोहरे शतक 2015 सीजन में लगे थे. वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहले दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. कुछ दिनों बाद ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेलकर इस स्कोर को पीछे छोड़ दिया. साल 2015 से यह सर्वोच्च व्यक्तिगत वर्ल्ड कप स्कोर बना हुआ है.

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अधिक विकेट (10 मैचों में 27 विकेट) लिए थे. वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी अन्य गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क से अधिक विकेट नहीं लिए हैं. इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क के हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा 26 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. फ़िलहाल गेंदबाजों पर बल्लेबाज अधिक हावी हैं, ऐसे में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड अगले कुछ और सालों तक टिका रह सकता है.

वर्ल्ड कप मैचों में लगातार जीत का रिकॉर्ड

बता दें कि वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने 20 जून 1999 और 19 मार्च 2011 के बीच लगातार 27 मुकाबले जीते थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे वर्ल्ड कप जीते थे. वनडे वर्ल्ड कप में जीत का सबसे बेहतर प्रतिशत भी ऑस्ट्रेलिया (74.73) का है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के 94 मुकाबलों में से 69 मुकाबले जीते हैं, जबकि केवल 23 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. 1 मैच टाई रहा और 1 बेनतीजा रहा हैं.