ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप का ऑफिशियल एंथम हुआ रिलीज, देखें वीडियो
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल एंथम हुआ रिलीज (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) की शुरुआत 30 मई से होने वाली है. इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन इंग्लैंड (England) में किया गया है. अब वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंथम रिलीज कर दिया गया है. इस गीत का नाम 'स्टैंड बाय' (Stand By) है. आईसीसी ने इस गाने के वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. लोरिन ( Loryn) और 'रूडिमेंटल' (Rudimental) बैंड ने मिलकर इस एंथम को बनाया है. गीत में यूनाइटेड किंगडम की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया गया है.

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों के दौरान इस एंथम को बजाया जाएगा. साथ ही वर्ल्ड कप से जुड़े हर कार्यक्रम में भी इस गीत का प्रयोग किया जाएगा. अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. कुछ लोग इस एंथम की आलोचना भी कर रहे हैं. आप भी एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- ICC World Cup 2019: विनर टीम को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि, हारने वाली टीम को भी मिलेगा इनाम

आपको बता दें कि विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. केंनिंगटन ओवल में यह मैच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से खेलेगा. 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेला जाएगा. इस बार भारत की ओर से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.