आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) की शुरुआत 30 मई से होने वाली है. इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन इंग्लैंड (England) में किया गया है. अब वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंथम रिलीज कर दिया गया है. इस गीत का नाम 'स्टैंड बाय' (Stand By) है. आईसीसी ने इस गाने के वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. लोरिन ( Loryn) और 'रूडिमेंटल' (Rudimental) बैंड ने मिलकर इस एंथम को बनाया है. गीत में यूनाइटेड किंगडम की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया गया है.
टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों के दौरान इस एंथम को बजाया जाएगा. साथ ही वर्ल्ड कप से जुड़े हर कार्यक्रम में भी इस गीत का प्रयोग किया जाएगा. अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. कुछ लोग इस एंथम की आलोचना भी कर रहे हैं. आप भी एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
🎶 The Official #CWC19 Song is here! 🎶
'Stand By' from @thisisloryn & @Rudimental is out now!https://t.co/6cgKKOOpBY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 17, 2019
आपको बता दें कि विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. केंनिंगटन ओवल में यह मैच खेला जाएगा. भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से खेलेगा. 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेला जाएगा. इस बार भारत की ओर से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.