ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आंकड़ों पर एक नजर

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आंकड़ों पर एक नजर
भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

ICC Women's T20 World Cup 2024: आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women's Cricket Team) की घोषणा हो गई है. मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan) टीम की उपकप्तान होंगी. महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है.

इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. अब एक बार फिर खिताब के लिए टीमों के बीच यूएई में टक्कर होने जा रही है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. Indian Squad for ICC Women’s T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टी20 विश्व कप में पहला खिताब जीतने उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों के कंधें पर होगा 140 करोड़ फैंस के उम्मीदों का भार

बता दें कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्तूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

1 बार रनरउप रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सभी सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. साल 2020 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची जरूर थीं, लेकिन टीम उपविजेता रही थी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने निराश किया था. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 184 रन बनाई थीं. जवाब में टीम इंडिया महज 99 रन पर ही सिमट गई और टीम को 85 रन से हार मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब

अब तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा छह (2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023) खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीते हैं इतने मुकाबले

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुल 36 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 16 में टीम को शिकस्त मिली है. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.55 रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत से ज्यादा मुकाबले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (35), इंग्लैंड (28) और न्यूजीलैंड (24) ने जीते हैं. टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज ने भी 20 जीत दर्ज की हुई हैं.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान मिताली राज ने बनाए हैं. मिताली राज ने 24 मैचों में 40.33 की औसत और 97.31 की स्ट्राइक रेट से 726 रन बनाए हैं. मिताली राज के अलावा मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत ने 35 मैचों में 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 21 मैचों में 22.45 की औसत और 118.46 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं.

इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूनम यादव ने लिए हैं. पूनम यादव ने 18 मैचों में 13.82 की उम्दा औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं. पूनम यादव के अलावा राधा यादव ने 12 मैचों में 16.94 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट के साथ 17 विकेट अपने नाम की हैं. वहीं, टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 15 मैचों में 25.60 की औसत और 6.85 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट चटकाए हैं.


संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, देखें स्कोरकार्ड

Maheesh Theekshana New Record: महेश तीक्षाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया हैट्रिक, वनडे में ऐसा करने वाले 10वें श्रीलंकाई गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, तीनों फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज बताया

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 256 रनों का टारगेट, रचिन रविन्द्र और मार्क चैपमैन ने खेली शानदार पारी; देखें स्कोरकार्ड

\