हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम की जीत का श्रेय इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को दिया
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टीम को मिल रही अप्रतिम सफलता का श्रेय नये कोच रमेश पोवार को दते हुए कहा कि उनके आने से टीम की मानसिकता बदली ।
नार्थ साउंड: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC women T20 World Cup 2018) में टीम को मिल रही अप्रतिम सफलता का श्रेय नये कोच रमेश पोवार को दते हुए कहा कि उनके आने से टीम की मानसिकता बदली. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी. तुषार अरोठे की विवादास्पद हालात में रवानगी के बाद पोवार को कोच बनाया गया था. हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ हमारी रणनीति बेहतर हुई है और लक्ष्य बड़े हुए हैं. आत्मविश्वास भी बढा है. मैं रमेश पोवार को इसका श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उनके आने के बाद से हमारा रवैया और मानसिकता बदली है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा , बदला लेना नहीं.’’
इंग्लैंड ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था. भारतीय टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में अपने सारे लीग मैच जीते हैं. हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें वर्तमान में जीना होगा. फिलहाल हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अतीत के बारे में सोचने की बजाय हमें लय कायम रखने पर फोकस करना होगा.’’
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि शुक्रवार का मुकाबला पिछले साल के विश्व कप से अलग होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ यह अलग प्रारूप है, अलग टीम और अलग कप्तान है. अब 50 ओवरों के विश्व कप का प्रदर्शन मायने नहीं रखता.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब सब कुछ कल पर निर्भर करेगा।टी20 क्रिकेट में मैच के दिन कुछ भी हो सकता है.हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’’