ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल 2018: अंग्रेजों से वर्ल्‍डकप फाइनल में मिली हार का सुनहरा मौका, महिला खिलाडियों ने भरी हुंकार
भारतीय महिला टीम (Photo Credit: Getty Images)

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय महिला टीम के पास पिछले साल 50 ओवरों के वर्ल्‍डकप फाइनल में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. जी हां एक बार फिर भारतीय महिला खिलाड़ी और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भिड़ने जा रही हैं. भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी पूल मैच में तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था. वहीं गत विजेता वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए में आठ अंक लेकर शीर्ष पर रही. उसने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में हराया था.

भारतीय महिला खिलाड़ी और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी 23 नवम्बर को एक ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018 के सेमी फाइनल मैच में फिर एक बार आमने सामने हैं. ऐसे में भारतीय महिला टीम पिछले साल मिली दुखद हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय स्टार बल्लेबाज मिताली राज जबरदस्त फार्म में चल रही हैं. जिससे भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद बधीं है की इस बार महिला टीम T-20 वर्ल्ड कप का खिताब जरुर लायेंगी. यह भी पढ़ें- ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: काटें की टक्कर में बादशाहत दिखाने के लिए मैदान पर उतर रही हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया है. भारतीय महिला टीम ने अपने हर प्रतिद्वंदियों को लगभग हर मैच में एक तरफा मात दिया है. पिछले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था. जिसमें भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम बीसवें ओवर की चौथी गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की तरफ से स्मृति मन्धाना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था.