ICC U19 Cricket World Cup 2020 Schedule: जारी हुआ वर्ल्ड कप का शेड्यूल, पढ़ें एक नजर में

साल 2020 यानि अगले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को ग्रुप-A में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है.

आईसीसी (Photo Credits: File Image)

ICC U19 Cricket World Cup 2020 Schedule: साल 2020 यानि अगले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को ग्रुप-A में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नाइजीरिया, ग्रुप-C में पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और ग्रुप-D में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा को रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मेजबानी कर रहा है. यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले अफ्रीका ने साल 1998 में इस संस्करण की मेजबानी कर चूका है. इस सीजन में इंग्लैंड की युवा टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. साल 2020 के लिए इंग्लैंड ने इयान बेल को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. इयान बेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल (Photo Credits: ICC)

बता दें कि अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. इनमें से 11 टीमें पूर्ण सदस्य हैं और अन्य पांच टीमें क्षेत्रीय क्वालीफायर के माध्यम से क्वालीफाई कर चुकी हैं. पूर्ण सदस्य अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हैं

Share Now

\