ICC U-19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में इन 9 टीमों ने सुपर सिक्स में किया क्वालीफाई, देखें पूरी लिस्ट
अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 84 रनों से हराया था. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में आयरलैंड की टीम को 201 रन से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. हालांकि अभी टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलना बाकी है.
मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) में इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) का आयोजन किया जा रहा है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जा रहा हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले जारी हैं. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.
30 जनवरी से सुपर 6 राउंड शुरू हो जाएगा. आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सहित 9 टीमों ने सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. आईसीसी ने इसकी जानकारी 27 जनवरी की सुबह दी गई. टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा हैं. IND vs PAK, ICC U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस दिन खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला! जानें क्या कहते हैं समीकरण
ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ अब तक सिर्फ बांग्लादेश की टीम अगले दौर में पहुंची है, तो वहीं तीसरी टीम आयरलैंड या फिर अमेरिका में से कोई एक होगी. वहीं ग्रुप बी से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अगले राउंड में पहुंच गई हैं. ग्रुप सी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका और वहीं ग्रुप डी से पाकिस्तान, नेपाल और न्यूजीलैंड की टीम ने अगले दौर में अपनी जगह बना ली है.
2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स के लिए 12 टीमों को क्वालीफाई करना है. इन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें पहले ग्रुप में ए और डी की टीमों को शामिल किया जाएगा. वहीं दूसरे ग्रुप में ग्रुप बी और सी की टीमों को डाला जाएगा. ऐसे में सुपर सिक्स में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा नेपाल की टीम ने भी सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में नेपाल ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया था.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 84 रनों से हराया था. वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में आयरलैंड की टीम को 201 रन से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. हालांकि अभी टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलना बाकी है. ये मुकाबला कल यानी 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेला जाएगा.