ICC U19 World Cup 2024: विराट कोहली से लेकर मोहम्मद कैफ तक फाइनल मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं भारतीय कप्तान, उदय सहारन भी इस लिस्ट में शामिल

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उदय सहारन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उदय सहारन भी उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और विराट कोहली जैसे धुरंधर कप्तान शामिल हैं.

Sachin Dhas and Uday Saharan (Photo Credits: @BCCI/ Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 79 रनों से हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताब पर चौथी बार अपना कब्जा जमाया. इससे पहले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. Australia Beat India: टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, तीन महीने के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार फाइनल में टीम इंडिया को हराया, अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताब पर किया कब्जा

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उदय सहारन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उदय सहारन भी उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और विराट कोहली जैसे धुरंधर कप्तान शामिल हैं.

अगर अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के इतिहास को देखें तो इसमें उनमुक्त चंद को छोड़कर कोई भी कप्तान फाइनल में कामयाब नहीं हो पाया है. विराट कोहली, मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ समेत सभी कप्तान फाइनल में जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे. अब इस लिस्ट में उदय सहारन का नाम भी दर्ज हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उदय सहारन 18 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उदय सहारन के बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकला.

बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2000 में भारत की अगुवाई मोहम्मद कैफ ने की थी. फाइनल में मोहम्मद कैफ 18 रन बनाकर आउट हुए थे. साल 2006 में भारत के कप्तान रविकांत शुक्ला थे. रविकांत शुक्ला भी फाइनल मुकाबले महज 1 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे थे. विराट कोहली ने 2008 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. विराट कोहली 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

इसके बाद ईशान किशन ने साल 2016 में कप्तानी की. ईशान किशन फाइनल में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. पृथ्वी शॉ साल 2018 में 29 रन बनाकर आउट हुए. प्रियम गर्ग साल 2020 में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. साल 2022 में यश धुल 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 253 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से राज लिम्बनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 43.5 ओवर में महज 174 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से महली बियर्डमैन और राफ मैकमिलन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

R Ashwin Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ों पर एक नजर

\