ICC U-19 World Cup Final: आईसीसी ने भारत और बांग्लादेश टीम को दिया झटका, मैदान में हुई अनबन को लेकर की ये बड़ी कार्रवाई

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में पड़ोसी देश बांग्लादेश की युवा टीम भारतीय अंडर-19 टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से मात देते हुए पहली बार चैंपियन बनीं.

मैच खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश टीम के बीच टकराव हुआ (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में पड़ोसी देश बांग्लादेश की युवा टीम भारतीय अंडर-19 टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से मात देते हुए पहली बार चैंपियन बनीं. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कई बार स्लेजिंग करते हुए देखा गया, लेकिन हद्द तो तब हो गई जब विपक्षी टीम के खिलाड़ी पहली बार चैंपियन बनने के बाद बीच मैदान में भारतीय खिलाड़ियों को चिड़ाने लगे. रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश टीम के एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के एक सदस्य को अपशब्द कहे जिसका मकबूल जवाब भारतीय खिलाडियों ने भी दिया.

हालांकि अब आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन बांग्लादेशी खिलाड़ियों और दो भारतीय खिलाड़ियों के उपर अनुच्छेद 2.21 उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. वहीं भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के उपर अनुच्छेद 2.5 के तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है. बता दें कि बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदयॉय, शमीम हुसैन और रकीबुल हसन का नाम इस श्रेणी में शामिल है, वहीं भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाश सिंह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN U19 World Cup 2020: टूटा करोड़ो भारतीयों का दिल, बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 121 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 88 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 47 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वो अर्द्धशतक लगाने से महज तीन रनों से चूक गए. इमोन ने अपनी इस पारी के दौरान 79 गेदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.

Share Now

\