जानें क्यों ICC ने उड़ाया पाकिस्तानी फैन्स का मजाक

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दर्शक पूरे उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट को फॉलो कर रहे हैं. सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्रवेश कर चुकी हैं

आईसीसी ने पाकिस्तानी फैन्स को किया ट्रोल (Photo Credits: twitter)

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दर्शक पूरे उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट को फॉलो कर रहे हैं. सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें प्रवेश कर चुकी हैं. इसी बीच आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोशल मीडिया यूजर्स से एक सवाल पूछा. ट्वीट में लिखा गया कि, "वर्ल्ड टी 20 के फाइनल में किन दो टीमों की भिड़ंत होगी?" इस सवाल के साथ जवाब के लिए चार ऑप्शन्स दिए गए थे- वेस्टइंडीज और इंडिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड, ऑस्ट्रलिया और इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड.

पाकिस्तानी फैन्स को यह बात पसंद नहीं आई कि पोल में उनकी टीम का नाम शामिल नहीं था. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन्स ने अपनी निराशा जताई.

इसके बाद ICC ने ट्विटर पर पाकिस्तानी फैन्स को ट्रोल करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा गया कि, " पाकिस्तान वर्ल्ड टी20 के ग्रुप स्टेज से बाहर नहीं हुई थी."

दरअसल, पाकिस्तानी फैन्स को लगा कि यहां पर पुरुष टी20 के बारे में चर्चा हो रही हैं जबकि ICC के ट्विटर हैंडल पर महिला टी20 विश्व कप को लेकर यह सवाल किया गया था. पाकिस्तानी महिला टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें:-  कंगाल पाकिस्तान को ICC ने भी दिया झटका, बीसीसीआई से नहीं मिलेगा मुआवजा

Share Now

\