मुंबई: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's ODI World Cup 2023) भारत (India) में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.
क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. आईसीसी टूर्नामेंट में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने की लिस्ट में आगे चल रहे हैं. ICC World Cup 2023: अब तक इस वर्ल्ड कप में इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने जमाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, ये धुरंधर हैं रेस में सबसे आगे
इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
महेला जयवर्धने: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. महेला जयवर्धने ने आईसीसी टूर्नामेंट में 57 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. महेला जयवर्धने इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. महेला जयवर्धने वनडे वर्ल्ड कप के दो फाइनल खेल चुके हैं.
कुमार संगकारा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने आईसीसी टूर्नामेंट में 56 मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में कुमार संगकारा दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं और लिस्ट में वे दूसरे स्थान पर हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. इस दौरान विराट कोहली ने दो आईसीसी ट्रॉफी भी जीती है. इसमें वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल हैं.
एमएस धोनी: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने आईसीसी टूर्नामेंट में 52 मैच जीते है. एमएस धोनी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. एमएस धोनी ने आईसीसी टूर्नामेंट के तीन बड़े खिताब भी जीत चुके हैं. इसमें एमएस धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
रिकी पोंटिंग: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद हैं. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी टूर्नामेंट में 52 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में एमएस धोनी के साथ चौथे नंबर हैं.