T20 World Cup 2024 Super-8: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) के बीच बुधवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के खिलाफ अपना मुकाबला तय कर लिया है.
टीम इंडिया सुपर-8 का आखिरी मुकाबाला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 में दो मुकाबले और खेलेगी. सुपर-8 में टीम इंडिया आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. Virat Kohli Stats In Knockout Matches: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकऑउट मुकाबलों में कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
इस बार मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया हैं, इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. टीम इंडिया ग्रुप-ए में मौजूद है. ग्रुप-ए वाली टीम इंडिया सुपर-8 का पहला मुकाबला ग्रुप-सी की नंबर वन की टीम से खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत ग्रुप डी की नंबर दो की टीम के साथ होगी.
सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम
अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया सुपर 8 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई हैं. सुपर 8 राउंड के लिए कौन सी टीम किस से भिड़ेगी आईसीसी द्वारा पहले ही तय कर लिया गया है. सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी इसे एंटीगुआ में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. सुपर-8 में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा. है इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया होगा. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
टीम इंडिया का सुपर 8 में कब और किससे होगा मुकाबला
20 जून- अफगानिस्तान बनाम टीम इंडिया
22 जून- टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश
24 जून- टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
India's likely schedule in the Super 8:
India vs Afghanistan on June 20th.
India vs Bangladesh on June 22nd.
India vs Australia on June 24th. pic.twitter.com/osB3DbhY1X
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2024
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.