ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के लिए अच्छी, पीवीआर आईनॉक्स समेत इन सिनेमाघरों में होंगे भारत के सभी मैचों का लाइव प्रसारण
इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. स्टेडियम जाकर मैच न देख पाने वाले फैंस अब मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स, मिराज और सिनेपोलिस के सिनेमाघरों में भारत के सभी मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. इन सिनेमाघरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से इसकी अनुमति भी ले ली है.
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी. ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा चौके-छक्के: जानें कितने नंबर पर हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली
इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. स्टेडियम जाकर मैच न देख पाने वाले फैंस अब मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स, मिराज और सिनेपोलिस के सिनेमाघरों में भारत के सभी मैचों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. इन सिनेमाघरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से इसकी अनुमति भी ले ली है.
फिल्मों से बिजनेस न होने से उठाया कदम
बता दें कि पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नितिन सूद ने बताया कि हमारा ध्यान वर्ल्ड कप मैचों के जरिए प्रासंगिक बने रहने पर है. टी-20 क्रिकेट (जो भारत में विशेष रूप से लोकप्रिय क्रिकेट का संक्षिप्त रूप है) के मैचों में सिनेमाघरों में पिछले अक्टूबर में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की तुलना में अधिक भीड़ आने की उम्मीद है." इन दिनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और सिनेमाघर दर्शकों को तरस रहे हैं.
कब-कब होंगे भारत के मैच
ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 जून को खेलेगी. जबकि दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. तीसरा मैच मेजबान यूएसए से 12 जून को और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा. इसी तरह फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.