T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय दिग्गज ने चुनी बेहद मजबूत प्लेइंग एलेवेन, यहां पढ़ें किन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 15 सितंबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. आगामी मुकाबले को लेकर अभी से दोनों टीमों के बीच रणनीतियां बननी शुरू हो गई हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में बीजेपी (BJP) के नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम की बेहद मजबूत प्लेइंग एलेवेन का चुनाव किया है.

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 'हिटमैन' रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का चुनाव किया है. इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को चुना है. पंत के उपर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रहेगी. गंभीर ने ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को चुना है. पांड्या बल्लेबाजी के दौरान छठवें और जडेजा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

यह भी पढ़ें- ICC men's T20I rankings: लेटेस्ट T20 रैंकिंग में क्विंटन डी कॉक और मुस्तफिजुर रहमान को हुआ जबरदस्त फायदा, देखें भारतीय खिलाडियों की क्या है स्थिति

गेंदबाजी में उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों को अपने खेमे में शामिल किया है. इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. गंभीर ने विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 30 वर्षीय मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को चुना है. चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए अबतक तीन T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए तीन पारियों में 30.5 की एवरेज से दो विकेट चटकाए हैं.

गंभीर का मानना है अगर मुंबई के 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) T20 वर्ल्ड कप में मेन टीम का हिस्सा होते तो वह आठवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार के बजाय उनका ही चयन करते. बता दें T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे. इसक छह दिन पश्चात् यानी 23 अक्टूबर से मुख्य इवेंट का आगाज होगा.

यह भी पढ़ें- ICC men's T20I rankings: लेटेस्ट T20 रैंकिंग में क्विंटन डी कॉक और मुस्तफिजुर रहमान को हुआ जबरदस्त फायदा, देखें भारतीय खिलाडियों की क्या है स्थिति

गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई प्लेइंग एलेवेन इस प्रकार है:

केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.