ICC T20 WC 2021 IND vs PAK, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें भारत और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी. आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. बता दें कि पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार 2007 के वर्ल्ड कप में मिली थी.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज यूएई (UAE) में हो चुका है और सब बेसब्री से आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. आज शाम साढ़े सात बजे टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी. ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान की अगुवाई युवा बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

भारत और पाकिस्तान के इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है. यूएई में शाम को ओस का भी प्रभाव मैच पर पड़ सकता है. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी.

आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. बता दें कि पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार 2007 के वर्ल्ड कप में मिली थी. तब भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ही पहला टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था.

कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

Rishabh Pant Test Stats Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है ऋषभ पंत का बल्ला, आंकड़ों में देखें उनका शानदार प्रदर्शन

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

SL vs NZ 2nd ODI, Pallekele Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

\