ICC ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. साल 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुल 25 छक्के अपनी पारी में लगाए थे.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की दो टीमों के दो-दो और आठ टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. Rachin Ravindra Half Century: स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल के बाद रचिन रवींद्र ने ठोका अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को चौथे विकेट की तलाश
इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. साल 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुल 25 छक्के अपनी पारी में लगाए थे.
इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
इंग्लैंड: इस लिस्ट में इंग्लैंड की टीम पहले पायदान पर मौजूद हैं. पिछले यानी साल 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुल 25 छक्के अपनी पारी में लगाए थे. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने कोहराम मचा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अपनी पारी में कुल 19 छक्के लगाए थे.
साउथ अफ्रीका: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे नंबर पर हैं. इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी में कुल 19 छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं.
वेस्टइंडीज: इस लिस्ट में 19 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज की टीम चौथे पायदान पर हैं. साल 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अपनी पारी में कुल 19 छक्के लगाए थे.
साउथ अफ्रीका: ये अनोखा कारनामा साउथ अफ्रीका की टीम ने दो बार किया हैं. साउथ अफ्रीका ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में अपनी पारी में कुल 18 छक्के लगाए थे.