ICC ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 5 धुरंधरों की लिस्ट

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. पहले वर्ल्ड कप के खिताब पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था.

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Photo Credits: ESPN/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023: इस मामले में शुभमन गिल ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, आगामी वर्ल्ड कप में छोड़ सकते हैं पीछे

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने 46 मैचों में 1743 रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस मामले में तीसरे पायदान पर हैं. कुमार संगकारा ने 37 मैचों में 1532 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं. वर्ल्ड कप में ब्रायन लारा के बल्ले से 34 मैचों में 1225 रन निकले हैं.

वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर (भारत) - मैच 45, 2278 रन

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - मैच 46, 1743 रन

कुमार संगकारा (श्रीलंका) - मैच 37, 1532 रन

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - मैच 34, 1225 रन

एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - मैच 23, 1207 रन

वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. पहले वर्ल्ड कप के खिताब पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था. हालांकि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.

Share Now

\