ICC ODI World Cup 2023: इस बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टूट सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स, यहां जानें रोचक आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ENG vs NZ World Cup 2023 Live Score Update: न्यूजीलैंड की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज विल यंग हुए आउट

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

बता दें कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम बड़े दिग्गजों के भाग लेने से इस विश्व कप में कई बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे जा सकते हैं.

विराट कोहली के पास 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का मौका

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 47 शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 49 शतक जमाए थे. विराट कोहली अगर आगामी वर्ल्ड कप में 3 और शतक जमा लेते हुए तो वह न केवल तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, बल्कि 50 शतक शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे.

 

शुभमन गिल तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अब तक 20 वनडे पारियों में 1,230 रन बनाए हैं. अगर शुभमन गिल को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 665 रन और बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में बनाए सचिन तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 34 वनडे मैचों में 65.31 की औसत से 1,894 रन बनाए थे. उस साल सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 9 शतक और 7 अर्धशतक जड़ें थे.

क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक 471 पारियों में 551 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों (553) के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 छक्के ही दूर हैं. रोहित शर्मा के बाद इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. शाहिद अफरीदी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 476 छक्के लगाए थे.

वनडे वर्ल्ड कप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ वर्तमान में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (44) लेने वाले गेंदबाज हैं. अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. मोहम्मद शमी को जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 14 और विकेटों की दरकार है. मोहम्मद शमी ने अब तक 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं.

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक जमाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस मेगा टूर्नामेंट में इतने ही शतक जमाए थे. रोहित शर्मा ने जहां महज 17 पारियों में इस संख्या को हासिल कर लिया था, वहीं सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जमाने के लिए 44 पारियों खेलनी पड़ी थीं. अब रोहित शर्मा इस सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक को पछाड़ने से बस एक शतक ही दूर हैं.