आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो गया हैं. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आपस में भीड़ रहीं हैं. इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. ये दोनों टीमें 2019 के फाइनल में एक दूसरे से टकराई थी जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गई थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जीलैंड के लिए ईश सोढी, केन विलियमसन और टिम साउदी पहले मैच में नहीं खेलेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों नौ विकेट खोकर 282 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. ये मुकाबला जीतने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 50 ओवर में 283 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज विल यंग 0 रन बनाकर सैम करन का शिकार हुए. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 10/1.
What a start by Sam Curran!
Wicket on the first delivery he bowls - Will Young goes for a golden duck. pic.twitter.com/ygTRPkVjms
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)