ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बोलबाला, शीर्ष 2 स्थानों पर कायम

भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पहले दो स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर कायम हैं. कोहली ने पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे. कोहली पहले नंबर पर जबकि रोहित दूसरे नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

दुबई, 27 जनवरी. भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पहले दो स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर कायम हैं. कोहली ने पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे. कोहली पहले नंबर पर जबकि रोहित दूसरे नंबर पर हैं.

आलराउंडरों की फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें-ICC ODI Rankings: टेस्ट के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, देखें दूसरे देशों की पोजिशन

भारत को अब अगली वनडे सीरीज 23 मार्च से पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

Share Now

\