ICC CWC 2019 Semi-Finals: सेमीफाइनल में इस टीम से होगा विराट सेना का मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चूका है. जी हां बुधवार को मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 119 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने तीसरी टीम बन गई है.

जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलती हुई टीम इंडिया (Photo Credits: Getty)

ICC CWC 2019 Semi-Finals: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चूका है. जी हां बुधवार को मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 119 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने तीसरी टीम बन गई है. सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के होड़ में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल आगे चल रही है. जी हां कीवी टीम अपने 9 मुकाबलों के बाद 5 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 (+0.175) अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे स्थान पर स्थित है, लेकिन सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के होड़ में पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपने 8 मैचों के बाद 4 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 9 (-0.792) अंको के साथ रेस में है.

बता दें की पाकिस्तान का अगला मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में बांग्लादेश के साथ है. पाकिस्तानी टीम अगर बांग्लादेश को इस मुकाबले में 316 रनों से मात देती है तो वह सेमीफाइनल की चौथी टीम बन सकती है. हालांकि इतने रनों के बड़े अंतर से जीतना लगभग असंभव है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया अपने 8 मैचों में 7 जीत और 1 हार के बाद 14 (+1.000) अंको के साथ टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम भी अपने 8 मैचों में 6 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 13 (+0.811) अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अफ्रीकी टीम के साथ है वहीं भारत का श्रीलंका के साथ है.

अगर 6 जुलाई को भारतीय टीम श्रीलंका को मात देने में कामयाब होती है तो टीम के 15 अंक हो जाएंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया को अगर अपने अगले मुकाबले में अफ्रीकी टीम से हार मिलती है तो टीम के 14 अंक ही रह जाएंगे. ऐसी स्थिति में अगर भारतीय टीम पहले नंबर पर रहती है तो उसे सेमीफाइनल में नंबर चार की टीम से भिड़ना पड़ेगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मुकाबला अफ्रीका के खिलाफ जीत जाती है तो भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर ही रह जाएगी. ऐसी स्थिति में विराट सेना को सेमीफाइनल की तीसरी टीम यानि मेजबान टीम इंग्लैंड से भिड़ना होगा.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो अंबाती रायडू को इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने ऑफर की नागरिकता

बता दें ऐसे में लगभग साफ हो चूका है की भारतीय टीम को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी या तो मेजबान टीम इंग्लैंड टीम से भिड़ना लगभग तय हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Dubai Pitch Report: दुबई में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 24K गोल्ड ₹1.45 लाख के पार; जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के आज के ताज़ा भाव

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\