ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की समाप्ति के बाद जहां भारतीय टीम अपने अगले दौरे की तैयारी में जुट गई है वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) वर्ल्ड कप के बाद अपनी 11 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं.
बता दें कि विश्व कप का फाइनल मैच रविवार (14 जुलाई) को खेला गया था. इसके बाद से कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी विश्व कप 2019 टीम चुनी थी. इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर के बाद संजय मांजरेकर ने भी अपनी वर्ल्ड कप 2019 की टीम चुनी थी.
मांजरेकर ने अपने 11 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और जेसन रॉय को जगह दिया था. वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में जगह दिया था. तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर केन विलियमसन को जगह दिया था.
— Saurav Taragi (@LifevsZindagi) July 18, 2019
And
Aakash chopra - Head coach
Sanjay manjrekar- Spot boy
— RAJ (Maturity level Thoda kam hai😜😁😂) (@Real_Duffer_Raj) July 18, 2019
Mitchell santner over Ben Stokes? This guy is Just plain stupid @sanjaymanjrekar
— Pradeep kumar (@pradeep619) July 18, 2019
Santner & Shakib both are identical spinners. You deliberately chose Santner because of Jadeja. 🤣
One more batsman in place of Santner.
Or Jimmy Neesham in place of him.
— Manish Chavda (@IManish10_) July 18, 2019
Khudko bhi rakhlo sanjay bhai aapke bina team aadhura he
— goutam mishra (@riptgauti) July 18, 2019
Ben stokes,joe root??
— Abhi (@Abhi27302212) July 18, 2019
मांजरेकर की टीम में विकेटकीपर की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को शामिल किया गया था. वहीं ऑलराउंडर की भूमिका में कीवी खिलाड़ी मिशेल सैंटनर को शामिल किया था. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिशेल स्टार्क, जोफरा आर्चर, शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की उपर रखा था.
संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई विश्व कप 2019 टीमः
जेसन रॉय, रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, विराट कोहली, केन विलियमसन, एलेक्स कैरी, मिशेल सैंटनर, मिशेल स्टार्क, जोफरा आर्चर, शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह.