ICC CWC 2019: ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के स्थान पर भारतीय क्रिकट टीम में शामिल करने की ICC ने दी मंजूरी
विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत (Photo Credits: Getty)

ICC CWC 2019: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने बुधवार देर रात युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोटिल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के स्थान पर भारत की विश्व कप टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. धवन अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर बीसीसीआई (BCCI) ने पंत को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी से अपील की थी, जिसे उसने मंजूर कर लिया है. बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसकी टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने आईसीसी पुरुष विश्व कप-2019 में पंत को धवन के विकल्प के तौर पर मंजूरी दे दी है. पंत बाकी के मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे."

इससे पहले दिन में बीसीसीआई ने धवन के विश्व कप के बाकी मैचों में उपलब्ध न होने की जानकारी दी थी. उनके हाथ के अंगूठे में चोट है और वह टूर्नामेंट तक ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं. धवन के विश्व कप से बाहर होने की खबर सबसे पहले आईएएनएस ने दी थी. टीम मैनेजर सुनिल सुब्रह्मण्यम ने साउथम्पटन में बुधवार को मीडिया से बात कर इस बात की पुष्टि की. साथ ही बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर धवन के बाहर होने का ऐलान किया. सुनील ने कहा, "धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी विश्व कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हमने आईसीसी से ऋषभ पंत को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की अपील की है."

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 Prize Money: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, दी जाएगी टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

यह जानकारी आईएएनएस को मिली थी कि धवन ने बुधवार सुबह विशेषज्ञों को दिखाया था और इसके बाद ही पंत को टीम में शामिल करने का अनुरोध किया गया. बीसीसीआई ने धवन की चोट को लेकर ट्वीट किया, "धवन को बाएं हाथ में फ्रैक्चर है। उन्हें पांच जून 2019 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मैच में चोट लगी थी." धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाया था. धवन ने पांच जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जमाया था. धवन को जब चोट लगी थी उसके कुछ ही दिन बाद युवा-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे.

भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर सहित कप्तान विराट कोहली ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि धवन सेमीफाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते कि धवन टीम से बाहर जाएं. लेकिन, चोट ने धवन को बाहर कर दिया.