ICC Cricket World Cup Google Doodle: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की आज से शुरुआत, गूगल ने बनाया खास डूडल

गूगल ने एक एक एनिमेटेड डूडल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

ICC Cricket World Cup Google Doodle: आज से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) का शानदार आगाज हो रहा है, ऐसे में इस खास मौके पर सर्च इंजिन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाया है. गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगी. गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को विकेटों के बीच दौड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में जब कोई गूगल होमपेज पर डूडल पर क्लिक करता है तो उसे पूरे टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल पर पुन: निर्देशित किया जाएगा.

दुनिया के सबसे अग्रणी और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पॉपुलर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट मैचों में शुमार वर्ल्ड कप का आयोजन हर चार साल में एक बार होता है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें वर्ल्ड कप के लिए मैदान में एक-दूसरे से भिड़ती हैं. इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी और इस साल इसका 13वां संस्करण हैं, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है. यह भी पढ़ें: ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले मैच से हो सकते हैं बाहर

आज से शुरु हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. इस टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम को एक-एक बार सभी टीमों से भिड़ना होगा. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे देश शामिल हो रहे हैं.

इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार टीमें ही नॉकआउट चरण में आगे बढेंगी, जिसमें अहमदाबाद में दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच होंगे. 5 अक्टूबर यानी आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच के दौरान मोटेरा क्षेत्र में नरेंद्री मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में करीब 3,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मैचों के मेजबानी होने वाली है.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\