ICC CWC 2019: विराट कोहली 2 मैचों के लिए हो सकते हैं बैन, जानें वजह

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत दूसरी टीम बन गई है, लेकिन इस मैच के दौरान कप्तान कोहली को अत्यधिक अपील करने के कारण ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी पाया गया है, जिसके कारण उनके उपर 2 मैचों का बैन भी लग सकता है.

विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया किया. जी हां वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत दूसरी टीम बन गई है, लेकिन इस मैच के दौरान कप्तान कोहली को अत्यधिक अपील करने के कारण ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी पाया गया है, जिसके कारण उनके उपर 2 मैचों का बैन भी लग सकता है.

जी हां बता दें कि बांग्‍लादेश की पारी के दौरान 12वां ओवर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद बांग्लादेशी खिलाड़ी सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के बल्ले से टकराकर पैड पर लगी. भारतीय टीम को लगा कि गेंद पहले पैड से टकराई है. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन ग्राउंड अम्‍पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया.

यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

इसके बाद कप्तान कोहली ने इस फैसले के खिलाफ रिव्‍यू लिया जिसमें दिखाया गया कि गेंद सरकार के बल्ले और पैड दोनों से टकराई थी. बाद में कोहली ने भी इसे मान लिया. लेकिन अब उन्हें अत्यधिक अपील करने के चलते ICC की आचार संहिता के लेबल-1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी विराट कोहली पर इसी वजह से जुर्माना लगा था. उस मैच में उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Bangladesh Announces Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास को मिली कमान; देखें पूरा स्क्वॉड

\