ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में इन 3 गेदबाजों की गेंद पर कोई बल्लेबाज नहीं जड़ सका छक्का

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का समापन इंग्लैंड की जीत के साथ हो चूका है. इस दौरान बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनें और टूटे भी, लेकिन इस बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में जो सबसे खास रहा वो था इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स अफ्रीकी गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन के ओवरों में छक्का न लगना.

क्रिकेट Rakesh Singh|
ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में इन 3 गेदबाजों की गेंद पर कोई बल्लेबाज नहीं जड़ सका छक्का
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का समापन इंग्लैंड की जीत के साथ हो चूका है. इस दौरान बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनें और टूटे भी, लेकिन इस बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में जो सबसे खास रहा वो था इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes), अफ्रीकी गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) के ओवरों में छक्का न लगना. जी हां इन गेदबाजों के ओवरों में पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं मार सका.

1- हामिद हसन:

अफगानिस्तान की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 बिलकुल अच्छा साबित नहीं हुआ, लेकिन इस टीम के लिए गेदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी की. बात करें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hassan) की तो इस खिलाड़ी ने पांच मैच खेलते हुए मात्र एक सफलता हासिल की, लेकिन वह टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे. हामिद ने इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 26 ओवर फेंके और इस दौरान मात्र 22 रन खर्च किए. इस दौरान जो सबसे खास रहा वह था उनकी गेंदबाजी के दौरान कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं जड़ सका.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप फाइनल में जिस ओवर थ्रो ने इंग्लैंड को बनाया चैंपियन, MCC उस नियम में कर सकता है बदलाव

2- ड्वेन प्रिटोरियस:

दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए युवा ऑलराउंडर गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) ने इस वर्ल्ड कप में कुल 23 ओवर की गेंदबाजी की और सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में एक भी छक्का नहीं खाया. प्रिटोरियस ने 23 ओवरों में 94 रन खर्च किए.

3- बेन स्टोक्स:

इंग्लैंड की पहली वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस टूर्नामेंट में कुल 50 ओवर से ज्यादा की गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 246 रन खर्च करते हुए 7 विकेट भी अपने नाम किए. बता दें कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कोई भी बल्लेबाज इस खिलाड़ी के ओवर में एक भी छक्का नहीं लगा पाया.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change