वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत ने शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर चुकी है. हालांकि, अभी तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि भारत का सामना किस देश की टीम से होगा. भारतीय फैन्स द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल होगी. वैसे अब इस टूर्नामेंट की समाप्ति होने में अब कुछ दिन ही बाकी है. विश्व कप के बाद सेलेक्टर्स नए खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहेंगे. आज हम कुछ ऐसे ही प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं:-
1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2019 में दिल्ली की टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अंतिम चार में जगह बनाने में सफल हुई थी. साथ ही श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. निश्चित तौर पर सेलेक्टेर्स उन्हें खेलने का मौका देना चाहेंगे.
2. नवदीप सैनी (Navdeep Saini)
आईपीएल 2019 में बैंगलोर की ओर से खेलते हुए नवदीप सैनी ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया था. विश्व कप 2019 में उन्हें एक नेट बॉलर के रूप में भी चुना गया था. वह एक तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह बना सकते हैं.
3. संजू सैमसन (Sanju Samson)
संजू सैमसन को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में लिया जा सकता है. आईपीएल 2019 में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है.