फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने क्रिकेट टीम की तारीफ की

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में भारत केवल दो मैच हारा.

सुनील छेत्री (Photo Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में भारत केवल दो मैच हारा.

छेत्री ने ट्वीट किया, "विराट कोहली तुम्हारे नेतृत्व में इस टीम ने जिस प्रकार की क्रिकेट खेली है, उस पर हम सभी को गर्व है. यह एक शानदार सफर रहा जो कुछ गज छोट रह गया, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम्हारे लड़के खुद को उठाएंगे. भारतीय टीम पर गर्व है."

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनें राशिद खान

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दमदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 239 रन ही बनाने दिया. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और महेंद्र सिंह धोनी (50) एंव रविंद्र जडेजा (77) की तमाम कोशिशों के बावजूद टीम 18 रनों से मैच हार गई.

Share Now

\