ICC Cricket World Cup 2019: पहले मैच के लिए संजय मांजरेकर ने की 11 सदस्यीय टीम की घोषणा, राहुल और कार्तिक को दिखाया बाहर का रास्ता
वर्ल्ड कप महासमर की शुरुआत कल यानि गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच है. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ है.
ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप महासमर की शुरुआत कल यानि गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच है. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ है.
भारतीय टीम के लिए अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कौन से खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम चुनी है.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: चोट के बावजूद वर्ल्ड कप के पहले मैच में खेलेंगे मशरफे मुर्तजा
संजय मांजरेकर ने भारत के लिए पिछले वॉर्म अप मैच में शतक लगाने वाले के एल राहुल (K. L. Rahul) की जगह नंबर 4 की पोजिशन पर युवा बल्लेबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) को टीम में चुना है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
संजय मांजरेकर के अनुसार 11 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.