ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में अब तक इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
वर्ल्ड कप में शतक लगाना हर खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण अनुभव होता है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के अंदर जबरदस्त आत्म-विश्वास और तेज दिमाग के साथ दृढ़ आत्म संयम की जरुरत होती है.
ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में शतक लगाना हर खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण अनुभव होता है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों के अंदर जबरदस्त आत्म-विश्वास और तेज दिमाग के साथ दृढ़ आत्म संयम की जरुरत होती है. क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने ने इस शानदार उपलब्धि को हासिल किया है, जो इस प्रकार हैं.
1- सचिन तेंदुलकर: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम इस श्रेणी में सबसे उपर आता है. सचिन तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच में भारतीय टीम की तरफ से छ: विश्व कप का हिस्सा रहे. इस दौरान सचिन ने छ: शानदार शतक लगाए. अपने आखिरी वर्ल्ड कप में सचिन ने ग्रुप स्टेज में दो शतक लगाए थे.
2- रिकी पोंटिंग: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर आता है. रिकी पोंटिंग ने 1996 से 2011 के बीच कप्तान के रूप में तीन विश्व कप जीते हैं. इस दौरान पोंटिंग ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. बता दें कि पोंटिंग ने विश्व कप खेलते हुए पांच शतक लगाए हैं.
3- सौरव गांगुली: पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतित्व करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टीक सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि गांगुली के नाम 1999 से 2007 के बीच खेलते हुए चार शतक लगाने का कारनामा है.
4- एबी डी विलियर्स: पूर्व अफ्रीकी कप्तान एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने 2007 से 2015 तक अफ्रीकी टीम के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए. बता दें कि वर्ल्ड कप में डी विलियर्स के नाम 64 गेंदों में 150 रन बनाने का कारनामा है.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है: माइकल वॉन
5- कुमार संगकारा: श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने श्रीलंका के लिए 2003 से 2015 के बीच खेलते हुए टीम के लिए वर्ल्ड कप में पांच महत्वपूर्ण शतक लगाए.
बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है. विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.