ICC Cricket World Cup 2019: रविंद्र जडेजा ने कई भारतीय खिलाड़ियों की खोली पोल, देखें वीडियो
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. जी हां जडेजा से जब रैपिड फायर राउंड के तहत टीम के खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए तो उन्होंने बेबाकी से इन प्रश्नों का जवाब दिए.
ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. जी हां जडेजा से जब रैपिड फायर राउंड के तहत टीम के खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए तो उन्होंने बेबाकी से इन प्रश्नों का जवाब दिए. रेपिड फायर में उनसे टीम के सबसे खराब डांसर, सबसे ज्यादा सेल्फी लेने वाले खिलाड़ी, खुद को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया. जडेजा ने इन प्रश्नों का बेखौफ होकर बेबाकी से उत्तर दिया.
वायरल वीडियो में जडेजा से पहला प्रश्न यह पूछा गया कि भारतीय टीम में सेल्फी लेना सबसे ज्यादा किस खिलाड़ी को पसंद है तो उन्होंने जवाब में शिखर धवन का नाम लिया वहीं दूसरे सवाल में जब सबसे खराब डांसर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना रुके धोनी का नाम लिया. वहीं जब कैरी ओके संगीत प्रस्तुति के दौरान माइक छिनने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इस वर्ल्ड कप में खेल रहा है यह सांसद खिलाड़ी
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पसंद करने वाला खिलाड़ी कौन है? इसपर उन्होंने कहा कि टीम में जसप्रीत बुमराह इस तरह की फिल्मों को पसंद करते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि कौन प्लेयर खुद के बारे में सबसे ज्यादा गूगल करता है तो उन्होंने स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम लिया. ट्रैवल के दौरान बस के लिए अक्सर कौन सबसे ज्यादा लेट पहुंचता है तो उन्होंने हसतें हुए रोहित शर्मा का नाम लिया. बता दें कि इस वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.