ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान से विश्व कप में बहाने नहीं सुनना चाहते शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि गेंदबाजी हमेशा से पाकिस्तान की ताकत रही है और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) तथा वहाब रियाज (Wahab Riaz) के आने से इसे मजबूती मिली है. इन दोनों को बाद में विश्व कप टीम में शामिल किया गया है.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि गेंदबाजी हमेशा से पाकिस्तान की ताकत रही है और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) तथा वहाब रियाज (Wahab Riaz) के आने से इसे मजबूती मिली है. इन दोनों को बाद में विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा ट्वीटर पर जारी एक वीडियो में कहा, "हमने टीम के साथ कुछ प्रयोग किए. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया, और युवाओं को मौका."

पूर्व कप्तान ने कहा, "विश्व कप से पहले हमारी गेंदबाजी संघर्ष कर रही थी क्योंकि अनुभव की कमी थी। अब रियाज, शादाब खान और आमिर के आने से इसे बल मिला है और हम एक संतुलित टीम बन गए हैं. "अफरीदी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस टीम का संयोजन सही है. सबसे अच्छी बात यह है कि बल्लेबाजी हमारे लिए लगातार चिंता का विषय रही थी लेकिन हमारे बल्लेबाजों की हालिया फॉर्म ने उसे भी दूर कर दिया है."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने भरा दम, कहा- टीम में फिर वर्ल्ड कप जीतने की क्षमता

अफरीदी ने कहा है कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी होती है. उन्होंने कहा, "लय हासिल करने के लिए शुरुआती कुछ मैच जीतना जरूरी होता है. हमारे युवा किसी भी टीम को मात देने में सक्षम हैं." अफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में देखते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में देखता हूं. मुझे भरोसा है कि वह फाइनल में भी खेलेगी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव स्वाभिवक होता है. यह खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति का परिक्षण लेती है. विश्व कप खिलाड़ी के लिए मौका है कि वह हीरो बन सके और पूरे विश्व उसकी तरफ देखे."

Share Now

\