ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम
न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लाथम (Tom Latham) चोटिल होने के कारण भारत (India)और वेस्टइंडीज (West Indies ) के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे.
ICC Cricket World Cup 2019: न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लाथम (Tom Latham) चोटिल होने के कारण भारत (India)और वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले इस महीने की शुरुआत में लाथम को ऑस्ट्रेलिया-11 के खिलाफ हुए एक मैच उंगली में चोट लग गई थी.
ऐसा माना जा रहा था कि लाथम 28 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में खेलेंगे, लेकिन गुरुवार को कप्तान केन विलियम्सन ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के न खेलने की पुष्टि की. 'क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम' ने विलियम्सन के हवाले से बताया, "टॉम पहले दो अभ्यास मैचों के लिए उपस्थित नहीं होंगे. हम उम्मीद करते है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हम आने वाले दिनों में उनकी स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे."
या भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर काउंटी क्रिकेट के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन
चोटिल होने के कारण लाथम के आगामी टूर्नामेंट में खेलने पर भी संशय बरकरार है. न्यूजीलैंड का पहला मैच एक जून को श्री लंका के खिलाफ होगा. टॉम ब्लंडेल उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं.