ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के लिए ये तीन खिलाड़ी 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकते हैं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस महीनें 30 मई से हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार टीमों में से एक माना जा रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की हालिया प्रदर्शन को देखें तो कप्तान विराट कोहली की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस महीनें 30 मई से हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार टीमों में से एक माना जा रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की हालिया प्रदर्शन को देखें तो कप्तान विराट कोहली की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. हाल ही में केदार जाधव के चोटिल होने से टीम की परेशानी और बढ़ गई है. 1983 और 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के आज हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आगामी वर्ल्ड कप में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

1- महेंद्र सिंह धोनी: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बहुमुखी प्रतिभा के बारे में कौन नहीं जानता है. धोनी भारतीय टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी के रीढ़ हैं. धोनी की मैदान पर चपलता के बारे में कौन नहीं जनता है. उनका डीआरएस, फील्डिंग प्लेसमेंट या गेंदबाजी में बदलाव करना काफी काबिले तारीफ है. आगामी वर्ल्ड कप में धोनी भारतीय टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकतें है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कपिल देव ने कहा- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सबसे ज्यादा संतुलित है

2- जसप्रीत बुमराह: अपने सटीक यार्कर से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ देने वाले तेज गेंदबाज बुमराह () आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. बुमराह को दबाव भरी परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की कला हासिल है. बता दें कि बुमराह ने अब तक 49 वनडे मैच में 85 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 2018 में मात्र 13 वनडे मैचों में 22 विकेट लिए. बुमराह के इस फार्म को देखते हुए उनसे वर्ल्ड कप में अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद जताई जा सकती है.

3- हार्दिक पांड्या: भारतीय टीम के आक्रामक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मौजूदा आईपीएल देखकर हर कोई हैरान है. इस ऑलराउंडर ने अब तक खेले गए मैचों 194.55 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं. इसके अलावा पांड्या ने 14 विकेट भी झटके हैं. आगामी वर्ल्ड कप में इस दिग्गज खिलाड़ी कप्तान कोहली के लिएबेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

बता दें कि भारतीय टीम के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) में 16 जून को खेला जाएगा.

Share Now

\