ICC Cricket World Cup 2019: कपिल देव ने बताया- मां ने बोला था बेटा कभी गाना मत गाना

भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बुधवार को यहां ब्रिटानिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिकेट के अलावा अपने जीवन के अन्य पहलुओं पर चर्चा की.

ICC Cricket World Cup 2019: कपिल देव ने बताया- मां ने बोला था बेटा कभी गाना मत गाना
कपिल देव (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बुधवार को यहां ब्रिटानिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्रिकेट के अलावा अपने जीवन के अन्य पहलुओं पर चर्चा की. कपिल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी गाना नहीं गाया है क्योंकि उनकी मां ने कहा था कि बेटा कुछ भी करना, लेकिन कभी गाना मत गाना.

'ब्रिटानिया खाओ वर्ल्ड कप जाओ' कार्यक्रम के दौरान कपिल ने कहा, "मैंने अपने जीवन में कभी गाना नहीं गाया, लेकिन हां एक बार अपनी पत्नी को बोला था कि तुम मुझे चाहो या न चाहो यह हक है तुम्हें, हमने तो मोहब्बत की है. वैसे मां ने बोला था कि बेटा गाना गाने की कोशिश भी मत करना, अब तो मां है नहीं और मैंने मां को मनाने की कभी कोशिश भी नहीं की."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कपिल देव ने कहा- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सबसे ज्यादा संतुलित है

कपिल ने यह भी बताया कि उन्हें कॉमेडी फिल्में देखना सबसे ज्यादा पसंद है. उन्होंने कहा, "मैं शाम को बिना टीवी देखे सोता भी नहीं हूं. हमारे समय में तो अलग तरह की फिल्में आती थी, अब थोड़ा एक्शन फिल्में ज्यादा आती हैं जो कई बार समझ में भी नहीं आतीं. मुझे कॉमेडी फिल्में देखना सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि मैं समझता हू कि जिस तरह की हमारी जिंदगी है और उसमें इतनी तकलीफे हैं, आपको खुश रहना चाहिए."'ब्रिटानिया खाओ वर्ल्ड कप जाओ' कार्यक्रम के तहत कम्पनी 10 व्यक्तियों को विश्व कप देखने के लिए इंग्लैंड लेकर जा रही है. कपिल ने इन सभी लोगों को शुभाकामनाएं दीं.


संबंधित खबरें

Robin Uthappa blame On Virat Kohli: विश्व कप 2019 में अम्बाती रायडू की टीम से बाहर होने के लिए रॉबिन उथप्पा ने  विराट कोहली को ठहराया दोषी, देखें वीडियो

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Burmah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव और ज़हीर खान के बाद ये कमाल करने वाले बने तीसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़

Jasprit Bumrah New Record: टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछा; देखें आंकड़े

\