ICC Cricket World Cup 2019 Team India Schedule: जानें कब, कहां और किस टीम से भिड़ेंगे विराट के वीर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस महीने 30 मई यानि गुरुवार से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच है. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को रोज बाउल (Rose Bowl Stadium) साउथैम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

टीम इंडिया (Photo: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस महीने 30 मई यानि गुरुवार से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच है. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को रोज बाउल (Rose Bowl Stadium) साउथैम्पटन (Southampton) में दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

बात करें भारत के अब तक वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के बारे में तो टीम इंडिया 1975 और 1979 में सिर्फ ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रही. इस दौरान टीम 6 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई थी. इसके बाद 1983 में भारत पहली बार चैंपियन बना. 1987 में हौसले बुलंद थे, लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे का सफर नहीं कर सकी. वहीं 1992 में राउंड रॉबिन स्टेज से ही उसे संतोष करना पड़ा.

विश्व कप-2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल-

Date and Time (IST) Match Venue
05 June | 03:00 PM India vs South Africa Hampshire Bowl, Southampton
09 June | 03:00 PM India vs Australia The Oval, London
13 June | 03:00 PM India vs New Zealand Trent Bridge, Nottingham
16 June | 03:00 PM India vs Pakistan Old Trafford, Manchester
22 June | 03:00 PM India vs Afghanistan Hampshire Bowl, Southampton
27 June | 03:00 PM India vs West Indies Old Trafford, Manchester
30 June | 03:00 PM India vs England Edgbaston, Birmingham
02 July | 03:00 PM India vs Bangladesh Edgbaston, Birmingham
06 July | 03:00 PM India vs Sri Lanka Headingley, Leeds

साल 1996 में विश्व कप एशिया में ही हुआ, जिसमें भारत सुपर-6 तक पहुंचा. वहीं 2003 में उसे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. साल 2007 में बांग्लादेश के हाथों उलटफेर का शिकार होकर ग्रुप स्टेज से वापस लौटने वाली टीम इंडिया 2011 में दूसरी बार चैंपियन बनी. इसके बाद 2015 में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर किया.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इन दस खिलाड़ियों ने अब तक वर्ल्ड कप में खेले हैं सर्वाधिक मैच, इसमें एक भारतीय भी शामिल

वहीं इस बार टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में संतुलित और सधी हुई नजर आ रही है. अगर भारतीय टीम यह प्रतियोगिता जीत जाती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. इस बार क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में हो रहा है और भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के पास यहां की परिस्थितियों में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी हासिल है.

Share Now

\