आज से ICC Cricket World Cup 2019 का आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड होगा. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. गुरुवार को अपना 175 वां एकदिवसीय मैच खेलने वाले अमला 8000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने से सिर्फ 90 रन दूर हैं. वर्तमान में रिकॉर्ड कोहली के पास है, जिन्होंने वहां पहुंचने के लिए 183 मैचों का समय लिया.
आमला से पहले 3 दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज जैक कैलिस (11579 एकदिवसीय रन), एबी डिविलियर्स (9577) और हर्शल गिब्स (8094) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने 183 मैच खेले मगर 8000 रन बनाने के लिए 175 पारियां लीं, जबकि अमला ने अब तक 174 मैचों में 171 पारियां खेली हैं.
बता दें कि आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से द ओवल मैदान पर होगा. दोनों टीमें अभी तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीती हैं. इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है. बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे. टीम की गेंदबाजी भी दमदार है.