ICC CWC 2019: अंगूठा फ्रैक्चर होने के बावजूद शिखर धवन जिम में कर रहे हैं कड़ी मेहनत, देखें वीडियो
शिखर धवन जीम में वर्कआउट करते हुए (Photo Credits: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) की एक तेज गेंद की वजह से अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे. जिसकी वजह से वह मैदान में फील्डिंग के दौरान भी नहीं उतरे, बाद में उपचार के दौरान पता चला उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है जिसकी वजह से वह लगभग विश्व कप के तीन मैचों से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि धवन भले ही वर्ल्ड कप 2019 से तीन हफ्तों के लिए बाहर हो चुके हैं, लेकिन उनके हौसले अब भी बुलंद हैं और वह चोट के बावजूद जिम में वर्कआउट कर रहे हैं. जी हां धवन ने आज खुद अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन को लेकर अच्छी खबर, कोच बोले- वर्ल्ड कप में जल्द कर सकते हैं वापसी

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह की स्थिति को आप दुस्वप्न बना सकते हो या फिर इससे वापसी के लिए एक मौके के रुप में उपयोग कर सकते हो. जल्दी फिट होने के लिए आए सभी संदेशों के लिए आभार.