ICC CWC 2019: भारत के खिलाफ मिली जीत से गदगद इयोन मोर्गन ने कहा- हमने अपने आप को पहचाना है और सोच साफ रखी है
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2019 में श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद टीम ने अपने आप को पहचाना है और अब वह अपनी सोच में साफ है.
ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2019 में श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद टीम ने अपने आप को पहचाना है और अब वह अपनी सोच में साफ है. मोर्गन ने माना कि उन्हें इस टूर्नामेंट में जो तीन हार मिली हैं, वो लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हैं. इसलिए उन्होंने इस पर सोचा और अब टीम को पता चला है कि चीजें बदलने के लिए क्या करने की जरूरत है. इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है जिसमें सिर्फ जीत ही उसके पास विकल्प है. इस मैच में जीत उसे सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी.
मोर्गन ने मैच का पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह साफ था कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो मैच हुआ, उसके बाद ड्रेसिंग रूम में काफी निराशा थी. हमने चीजें बदली हैं, उसकी हकीकत यह है कि हमने अपने आप को पहचाना है कि हम कहां हैं और हमें सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या करने की जरूरत है. इससे हमारे दिमाग में चीजें साफ हो गई हैं कि हमें किस तरह आगे बढ़ना हैं."
यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया
मोर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने बदलाव इस बात को कबूल कर किया है कि विकेट उस तरह की नहीं रहीं जिस तरह की बीते चार साल में रहा करती थीं. कल (सोमवार को) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के मैच में विकेट पूरे 100 ओवर खेलने लायक लग रही थी लेकिन हो सकता है कि आने वाले कल में उस तरह की विकेट न हो."
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "हमने अभी तक जितनी विकेटों पर खेला है, वे सभी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट थीं. जो मैच मैंने टीवी पर देखे, उसमें भी यही लगा कि दूसरी पारी के दौरान विकेट मुश्किल है."