ICC CWC 2019: बेन स्टोक्स ने कहा- मैं दोबारा कभी सुपर ओवर का हिस्सा नहीं बनना चाहता
बेन स्टोक्स (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि "मैं अब कभी भी सुपर ओवर का हिस्सा बनना नहीं चाहता". सुपर ओवर में पहुंचे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में नतीजा टाई रहा था और इंग्लैंड ने बाउंड्रीज के आधार पर न्यूजीलैंड को मात दे विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. स्टोक्स ने 241 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी और फिर सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने आए थे.

बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "मुझे शावर रूम में जाना पड़ा था और अपने आप को पांच मिनट का समय देना पड़ा था. मैं निश्चित तौर पर दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सकता था."स्टोक्स ने कहा कि वह जीत के पल में मैदान पर रोने लगे थे. उन्होंने कहा, "मैं मैदान पर गिर गया था. मैंने मार्क वुड के चश्मे पहने थे. मुझे लगा कि मैंने उन्हें तोड़ दिया है."

यह भी पढ़ें- ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की पहली जीत के बाद दिग्गजों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

स्टोक्स ने कहा कि वह सुपर ओवर में बल्लेबाजी को लिए नहीं जाना चाहते थे लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन के कहने पर वे गए. स्टोक्स ने कहा, "मैंने कहा था कि हमें जोस बटलर और जेसन रॉय को भेजना चाहिए लेकिन मोर्गन ने कहा कि हमें दाएं और बाएं का संयोजन बनाना है इसलिए मुझे भेजा गया."