ICC CWC 2019 Final में कीवी गेंदबाजों की धुनाई करने वाले बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड में मिल सकता है बड़ा सम्मान
बेन स्टोक्स (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को न्यूजीलैंड ऑफ द इयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. बता दें कि न्यूजीलैंड ऑफ द इयर अवार्ड के चीफ जज कैमरॉन बेनट के मुताबिक बेन स्टोक्स भले ही इंग्लैंड के लिए खेलते हों लेकिन यहां लोग उन्हें न्यूजीलैंड का ही मानते हैं. इस अवार्ड के लिए 10 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है.

बता दें कि बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड (New Zealand) के क्राइस्टचर्च (Christchurch) शहर में हुआ था. वह जब मात्र बारह साल के जब थे तभी वह इंग्लैंड चले आए थे. दरअसल उनके पिता गेराल्ड रग्बी लीग खेलते थे. बाद में वो कोचिंग देने के लिए इंग्लैंड आ गए. उनके माता-पिता तो वापस न्यूजीलैंड लौट गए लेकिन स्टोक्स इंग्लैंड में ही रह गए.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में अपनी संभावित 11 सदस्यीय टीम की घोषणा कर फंसे संजय मांजरेकर, लोगों ने ट्विटर पर लगा दी क्लास

बेन स्टोक्स ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों की 10 पारियों में 465 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 9वें स्थान पर रहे, वहीं गेंदबाजी की बात करें तो स्टोक्स ने 11 मैचों की 11 पारियों में 7 विकेट अपने नाम करने किए.